बीड़ी के लिए फिर से उड़ाई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां दुकान के बाहर बीड़ी के दिवानो की लगी कतार

संवाददाता राकेश शर्मा 

रीडर टाइम्स

तेरे दर पर आये हैं बीडी लेके जायेंगे

लालसोट : उपखण्ड मुख्यालय स्थित नगरपालिका कार्यालय से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित एक निजी दुकान के बाहर गुरुवार को लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई थी ।लॉकडाउन 4.0 में मिली छूट का कुछ लोग बेवजह फायदा उठा रहे है। ये फायदा लोगों की जान का दुश्मन बन सकता है।इससे पूर्व मंगलवार को भी महाकाली मन्दिर के पास स्थित मकान के बाहर भी बीड़ी के लिए लंबी लाइन लगी थी गुरुवार को एक बार फिर उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित दुकान पर बीडी के दीवानो लगी हजारों लोगों भीड चीख चीखकर सोशल डिस्टैस एवं लॉकडाउन के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाते नजर आए औऱ इस दौरान खास बात यह रही ये सब तमाशा लालसोट उपखण्ड प्रशासन लॉकडाउन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते बन्द आँखों से बखूबी देख रहा है।लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाओं में शामिल किराना, मेडिकल की दुकानो में कभी इतनी लंबी कतार नहीं लगी। लेकिन बीड़ी के दीवानों लोग सुबह से ही लाइन लगाकर खड़े हो गए। कुछ देर में जाम लग गया। लोग बीड़ी के पैकेट कट्टो में लेकर गए और मकान मालिक भी एक-एक कर ग्राहक को अंदर बुलाता रहा। उससे बीड़ी के बंडल के रुपए लेता और थैले या फिर बैग में भरकर रवाना कर देता। देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोग दो पहिया वाहन लेकर बीड़ी लेने पहुंच गए।

इधर जहां लालसोट उपखण्ड अधिकारी सहित लालसोट का प्रशासन सोशल डिस्टैसिंग की पालना कराने सहित अन्य सरकारी एडवाइजरी के पालन कराने का ढिंढोरा पीटते नजर आ रहे है वहीं दूसरी ओर नगरपालिका कार्यालय से महज 200 मीटर के दायरे में लगी हजारों लोगों की भीड को लालसोट नगरपालिका का अधिकारी एवं कोई भी प्रशासनिक अधिकारी, सरेआम उडती सोशल डिस्टैंस की इन धज्जियां को रोकने की जहमत नहीं कर पा रहा शायद इसलिए कि स्वयं बीडी विक्रेता की एक राजनीति में बडी पहुंच होने के साथ साथ लालसोट नगरपालिका के उपाध्यक्ष का कार्यभार भी संभाला हुआ हैं इसलिए लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।खास बात यह रही की हजारों की तादाद में बीडी लेने वाले इन लोगो और देने वालो के मुंह पर मास्क भी कहीं नजर नहीं आ रहा।इस तरह यदि प्रशासन आमजनता के साथ आंख मिचौली खेलता रहा तो आमजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा यह विचारणीय है।