वेंडिंग जोन हुए चालू पैक्ड फूड ही बेचने की अनुमति

 

संवाददाता अमित पांडेय

रीडर टाइम्स

1-नियमों के हिसाब से चलेगा पटरी बाजार
2- ग्लव्स मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का होगा पालन

लखनऊ : पटरी दुकानदारों को आखिरकार नगर निगम ने दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है l इसके लिए नगर निगम ने एक गाइडलाइन जारी की है जिसकी नियमों के अनुसार ही वेंडिंग जोन सक्रिय रह पाएंगे l बफर और कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष वेंडिंग जोन को सक्रिय कर दिया गया है साथ ही किसी भी वेंडिंग जोन में खुली खाद्य सामग्री पान मसाला सिगरेट गुटका जैसी वस्तुएं बेचने पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है l
नगर निगम लखनऊ ने पटरी दुकानदारों को शर्तों के साथ दुकानें खोलने की इजाजत दी है अब फुटपाथ  पर बाजार फिर से गुलजार हो सकेंगे साथ ही पटरी दुकानदारों की महीनों से सूनी पड़ी जेबों में सिक्कों की खनखनाहट सुनाई देगी l लेकिन दुकानों के सफल संचालन के लिए पटरी दुकानदारों को भी जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करनी होगी l दुकानों पर भीड़ नहीं लगने देनी है दुकान में एक रजिस्टर रखना होगा जिसमें आने वाले ग्राहक का नाम पता फोन नंबर दर्ज करना पड़ेगा l संक्रमण फैलने की दशा में दुकानदारों के पास मौजूद यह जानकारी काफी मददगार साबित होगी l दुकाने सुबह 7 बजे से शाम के 6बजे तक खोलने के निर्देश हैं l साथ ही सभी पटरी दुकानदारों को ग्लव्स और मास्क के साथ ही दुकान पर रहना होगा l नियमों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगीl

नगर निगम की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार किसी भी वेंडिंग जोन में खाद्य सामग्री की बिक्री नहीं की जा सकेगी l फल सब्जी बोतलबंद पानी के साथ पैक्ड फूड बेचने की अनुमति दी गई है l साथ ही अगर किसी वेंडिंग जोन में 25 से अधिक वेंडर्स है तो वहां पर 15 से 20 वेंडर्स को ही दुकान लगाने की इजाजत मिल पाएगी शेष बचे लोग आपसी तालमेल के साथ अल्टरनेट दिनों के हिसाब से अपनी दुकान लगा सकेंगे l नगर निगम लगातार वेंडिंग जोन और उसके आसपास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य करवा रहा है जिससे करुणा संक्रमण को रोका जा सके l