जिला चिकित्सालय में यूनानी इम्यूनो बुस्टर औषधियों का किया वितरण

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स

दौसा : जिला मुख्यालय स्थित रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो, परिसर में आने वाले रोगियों व उनके परिजनों को यूनानी इम्यूनो बुस्टर औषधियों की विशेष किट वितरीत कर कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पीएमओ डा0 सी एल मीना, डा0 अशोक मल्होत्रा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।यूनानी चिकित्सा विभाग दौसा के जिला समन्वयक डा0 शौकत अली ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के एडवाइजरी के अनुसार दौसा जिले में शनिवार को कोरोना कर्मवीर की सुरक्षा के लिए  रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय में पी.एम.ओ डॉ.सी एल मीना की उपस्थिति में मरीजों,कर्मचारियों,नर्सिंग स्टाफ, डाक्टर्स,व गणमान्य व्यक्तियों को यूनानी इम्यूनो बुस्टर औषधियों की विशेष किट वितरीत की गई ।
उन्होंने बताया कि इस योजना को प्रभावी बनाने एवं आम जन को इसका लाभ पहुँचने हेतु यूनानी चिकित्सा विभाग की और से दी जाने वाली रोग प्रतिरोधक यूनानी औषधियों का वितरण यूनानी चिकित्सको की टीम द्वारा यूनानी बुस्टर औषधियों की किट का वितरण करवाया गया।इस अवसर पर यूनानी चिकित्सा विभाग की और से गठित टीम मे डॉ. शौकत अली, जिला समन्वय अधिकारी,डॉ. इलियास अहमद, डॉ.हिताश बैरवा यूनानी कम्पाउन्डर हरकेश मीना, यूनानी कम्पाउन्डर अरविन्द मीणा ने अपना योगदान प्रदान किया।