उत्तर प्रदेश में तंबाकू बिक्री पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी शाहाबाद में बंगाली तंबाकू फैक्ट्री बेच रही हैं तंबाकू, आखिर कब होगी कार्रवाई

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स

शाहाबाद : आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है। योगी सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां शाहाबाद की सड़कों पर उड़ाई जा रही है लॉक डाउन के बाद से उत्तर प्रदेश में तंबाकू के विक्रय पर प्रतिबंध है इसके बावजूद पूरे शाहाबाद में खुलेआम प्रशासन की शह पर तंबाकू का विक्रय किया जा रहा है अभी दो-तीन दिन पहले ही शाहाबाद नगर में बंगाली तंबाकू फैक्ट्री में उत्पादन शुरू कर दिया गया ।बंगाली तंबाकू के मालिकों ने शाहाबाद में ही थोक तंबाकू का वितरण शुरू कर दिया है उत्तर प्रदेश में तंबाकू के विक्रय पर प्रतिबंध है बंगाली तंबाकू फैक्ट्री के चलने के बाद आख़िर प्रशासन फैक्ट्री के स्टॉक व सेल रजिस्टर का निरीक्षण क्यों नहीं कर रहा है। उपजिलाधिकारी शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी है कि तम्बाकू की बिक्री शाहाबाद तहसील क्षेत्र में ना होने पाए| लेकिन दोनों अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से बचते नजर आ रहे हैं