अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती मनाई

संवाददाता विशाल शर्मा

रीडर टाइम्स

भीलवाड़ा : भारत तिब्बत सहयोग मंच महिला विभाग द्वारा प्रांत अध्यक्ष मधु शर्मा के निवास पर अहिल्याबाई होलकर की जन्म जयंती मनाई गई! महिला जिला अध्यक्ष हेमलता गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । प्रांत अध्यक्ष मधु शर्मा ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अहिल्या बाई का जन्म महाराष्ट्र के पाथडरी नामक एक छोटे से गांव में हुआ था उनके पिता का नाम मनकोजी सिंधिया था!वे एक सामान्य व्यक्ति ही नहीं बल्कि गरीब आदमी थे ! शर्मा ने कहा कि अहिल्याबाई से प्रभावित होकर इंदौर के महाराज मल्हार राव ने उन्हें अपने पुत्र वधू बनाया व अपने पुत्र खंडेराव के साथ उनका विवाह कर दिया, महारानी अहिल्याबाई ने हम लोगों विशेषता या नारी जाति के सम्मुख ऐसा उच्च और सरल आदर्श उपस्थित किया है, जिसका अनुसरण करके हम लोग भी महानता का वरण कर सकते हैं , सब प्रकार अधिकार संपन्न तथा गुणवती होने पर भी महारानी अहिल्याबाई में अभिमान, अहंकार अथवा घमंड उन्हें छू तक नहीं पाया था ,आदि से अंत तक अपने आंतरिक जीवन में वे वैसी ही सरल व साध्वी बनी रही जैसी इंदौर आने से पूर्व थी।गुणों और कर्तव्यनिष्ठा में कितनी शक्ति होती है और उसके आधार पर मनुष्य कहां से कहां पहुंच सकता है, महारानी अहिल्याबाई इसका जीता जागता उदाहरण है ।इस अवसर पर उषा शर्मा, रेखा साध, रेणु शर्मा, दुर्गा सोनी, मंजु पंचोली, राजश्री शर्मा आदि उपस्थित थी