जौनपुर में आज से शुरू हुई रोडवेज बस सेवा

 

संवाददाता सभापति यादव

रीडर टाइम्स

जौनपुर : कोविड-19 महामारी को गम्भीरता से लेते हुए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन घोषित किया था, जिसके चलते करीब सवा दो महीने से सभी ट्रांसपोर्ट सेवा भी बंद थी। अब जौनपुर में उत्तर प्रदेश रोडवेज बस सेवा प्रारंभ हो चुकी है। प्रदेश सरकार के आदेश पर एक जून से बसें चलाने के आदेश दिए गए थे, जिसके संचलन के बाद इन बसों से यात्रा करने वाले यात्री बेहद खुश नजर आए। रोडवेज बस डिपो के एआरएम वीके श्रीवास्वत ने बताया कि जौनपुर से विभिन्न जिलों के लिए बसों की सेवाएं प्रारंभ कर दी गई है। यात्रियों को बस स्टैंड के अंदर सोशल डिस्पेंसिंग से खड़ा किया जा रहा है। इसके साथ ही उनकी थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। बस में यात्रा करने वाले यात्रियों के हाथों को सेनीटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही चेहरे पर मास्क लगाना भी अनिवार्य है। इस संबंध में बस में सफर कर रहे यात्रियों से बात की तो उन्होंने खुशी जाहिर की।