इनरव्हील क्लब लखनऊ के द्वारा चारबाग स्टेशन के श्रमिकों को बांटे गए; जूते
Jun 04, 2020

ब्यूरो प्रो सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स
लखनऊ : कोरोना महामारी में बहुत से लोगो का जीवन त्रस्त हो चूका हैं इसके चलते लोग बहुत सी दिक्कतों का समना कर रहे हैं ऐसे में राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर इनरव्हील क्लब लखनऊ के द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान श्रमिकों को जूते बांटने का काम किया जा रहा है इनरव्हील क्लब चारबाग स्टेशन पर कई दिनों से राहत सामग्री भी प्रवासी मजदूरों को देने का काम कर रहा है इन लोगों का कहना है कि हम लोग इन लोगों को जूते इसलिए प्रदान कर रहे हैं

ताकि इन लोगों को सफर के दौरान किसी भी प्रकार की पैरों में दिक्कत ना हो और कितना भी लंबा सफर हो लेकर आराम से अपने घर तक पहुंच सकते हैं इनरव्हील क्लब समय-समय पर इस तरीके के राहत के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है क्लब मेंबर रजिया कादरी ,डायरेक्टर चेयरमैन रीता भार्गव ,आई. आई .व प्रेजिडेंट फ्य्ल्लिस चार्टर, प्रेजिडेंट डॉ वंदना अग्रवाल ,सेक्रेटरी डॉ स्मिता गोविला, एसोसिएशन प्रेजिडेंट ममता गुप्ता, सभी लोग मौजूद रहे हैं!