संजीवनी बने जन औषधि केंद्र : डॉ अशोक बाजपेई

संवाददाता अमित पांडेय

रीडर टाइम्स

लखनऊ : राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को लोगों के लिए संजीवनी के समान बताया है l एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा है कि कोविड-19 की इस भीषण महामारी के समय जब लोगों की क्रय शक्ति काफी संकुचित हो गई थी ऐसे समय में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों ने बीमार लोगों के लिए संजीवनी का काम किया है l डॉक्टर बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च अप्रैल व मई में कुल 144 करोड रुपए की किफायती दवाओं की बिक्री की गई जिससे आम जनता को 800 करोड रुपए की बचत भी हुई है  l उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर जन औषधि केंद्रों से सस्ती दवाओं दरों पर दवाएं उपलब्ध कराने से पूरे देश को की जनता को बड़ी राहत मिली है l और किसी बीमार की जेब का ख्याल रखना प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता का परिचय है l

गौरतलब यह भी है कि देशभर में इस समय लगभग 6000 जन औषधि केंद्र संचालित किए जा रहे हैं l जहां लोगों को सस्ती दरों पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं l प्रधानमंत्री जन औषधि योजना भारत सरकार के द्वारा 1 जुलाई 2015 को शुरू की गई थी l इस योजना से न सिर्फ गरीब बल्कि मध्यमवर्गीय परिवारों के लोगों को भी काफी मदद मिली है l