संवाददाता कैलाश सैनी
रीडर टाइम्स
• विधार्थियों की मकान किराया माफी के लिए सौंपा ज्ञापन
दौसा : बी.एड एवं शिक्षा शास्त्री तथा बी.एस. टी.सी संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के नाम उपजिला कलेक्टर पुष्कर मित्तल को कोविड 19 महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते शहरों मे पढ़ने वाले बेरोजगार विधार्थियों का तीन माह का किराया माफ करवाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा है ।संघ के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि कोविड 19 महामारी के कारण सभी विद्यार्थी पिछले तीन माह से कमरे छोड़कर गांवों में रह रहे है ।शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ये छात्र गांव के गरीब,मजदूर,किसान वर्ग से आते है ।कोरोना महामारी के कारण ग्रामीणों के आमदनी के रास्ते बंद हो गए है जिसके कारण बेरोजगार विधार्थी तीन माह का किराया चुकाने में असमर्थ है ।इस अवसर पर प्रशांत बैनाड़ा, अनिल बैरवा,मनीष बैरवा,अभिनन्दन जैन,अमित बैनाड़ा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।