आयुर्वेद विभाग दौसा द्वारा निःशुल्क वितरित किया जाएगा इम्यूनिटी बूस्टर

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स

दौसा : वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम हेतु आयुर्वेद विभाग द्वारा इम्यूनिटी बूस्टर विशेष तैयार की गई आयुर्वेदिक दवाई का दौसा जिले में सभी सरकारी कार्यालयों एवं कार्यरत समस्त कोरोना वारियर्स, क्वारेंटीन, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों को वितरित की जाएगी।

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक सुधीर कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार को उपनिदेश आयुर्वेद विभाग कार्यालय में इम्यूनिटी बूस्टर औषधी तैयार की गई। वितरण हेतु जिला मुख्यालय स्तर पर डॉ. हरीश शर्मा एवं सहायक नियंत्रक डॉ. सतीश मीना को नियुक्त किया है। औषधि तैयार करने में डॉ. विमलेश जैमन, डॉ श्याम सुंदर, ,मोहन, रामकेश मीना को ग्रामीण क्षेत्र में वितरण हेतु नियुक्त किया गया।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक सुधीर कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार को,सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में सहायक निदेशक रामजी लाल मीना को एवं जनसम्पर्क विभाग के समस्त कार्मिको को आयुर्वेदिक दवा इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक सुधाकर शर्मा, डॉ. सतीश मीना,डा0 रामस्वरूप मीना, डॉ श्याम सुंदर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इसके पश्चात कलेक्टेट में विभिन्न शाखाओं में इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण किया गया ।