एकता कपूर के खिलाफ जयपुर के पुलिस थाना भट्टा बस्ती में हुआ मामला दर्ज

 

वरिष्ठ संवाददाता हर्षवर्द्धन शर्मा

रीडर टाइम्स

जयपुर : टीवी सीरियल्स की निर्देशक एकता कपूर द्वारा बनाई गई हाल ही में बनाई गई वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ की चर्चा समस्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें उन्होंने फौजी परिवार की महिलाओं के चरित्र के संदर्भ में गलत तरीके से फिल्मांकन किया गया है| जिसके कारण समाज के सभी वर्गों में काफी रोष है| अपनी इस वेबसीरीज के कारण एकता कपूर विवादों में घिरती हई नजर आ रही है ।देश के विभिन्न थानों मे उनके खिलाफ लोगों और समाजसेवी संस्थाओ द्वारा मामले दर्ज करवाए जा रहे है इसी क्रम में शनिवार दिनांक 6 जून को एक फौजी के परिवार से ताल्लुक रखने वाली आंचल अवाना द्वारा अपने अधिवक्ता अर्जुन राजपुरोहित के माध्यम से जयपुर शहर के पुलिस थाना भट्टा बस्ती में परिवाद दर्ज कराया गया|

परिवादी के अधिवक्ता अर्जुन राजपुरोहित के अनुसार एकता कपूर द्वारा अपनी वेब सीरीज में जिस तरीके से फौजी परिवारों की महिलाओं के संदर्भ में अमर्यादित दृश्य एवं अनैतिक टिप्पणी की है उससे समाज के विभिन्न वर्ग में उक्त परिवारों के प्रति घृणा की भावना उत्पन्न हुई है| इस वेब सीरीज में फौजी की पत्नी को एक अनैतिक कार्य करने वाली महिला के रूप में दर्शाया है और फौजी की वर्दी को निर्लज्जता से फाड़ते हुए दिखाया है| ऐसी स्थिति में उक्त दृश्य ना केवल फौजी परिवार अपितु देश के नागरिकों की भावनाओं व समस्त महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है|परिवादी आंचल अवाना के पति स्वयं फौज में है जो स्वयं उक्त वेब सीरीज से काफी आहत हुई है| इस संदर्भ में भट्टा बस्ती पुलिस द्वारा परिवाद दर्ज कर परिवादी को यह आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही इस संदर्भ में उचित कार्यवाही करेंगे|