शाहाबाद कोतवाल और उप निरीक्षक धर्मेंद्र विश्नोई ने किया गांव में सुरक्षा सीमित का गठन

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

तहसील शाहाबाद अंतर्गत ग्राम विरोरी में आपको बताते चलें प्रवासी मजदूरों की घर वापसी में अब आपस में ही झगड़ा फसाद होने लगे हैं इस बात को लेकर शाहाबाद कोतवाल महेश चंद्र पांडे और उप निरीक्षक धर्मेंद्र विश्नोई के नेतृत्व में जोतू पुर और विरोरी गांव में कुछ सम्मानित लोगों को लेकर एक सुरक्षा समिति का गठन किया जिससे वह लोग गांव में ही झगड़े फसाद को रोकेंगे और सुलाह समझौता भी कराएंगे पुलिस के इस प्रयास से गांव वालों में काफी खुशी नजर आई इससे गांव में अपराध भी कम होंगे और आपसी निपटारा भी गांव में ही हो जाएगा इस मौके पर उप निरीक्षक हल्का नंबर दो के इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई ने प्रभारी निरीक्षक को अपने क्षेत्र में ले जाकर कई गांव में मीटिंग कराई उन्होंने यह भी बताया किक कच्ची शराब के काम में जो भी लोग शामिल हैं उनकी सूचना तत्काल पुलिस को दें और कच्ची शराब बनाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कोरोनावायरस को लेकर सभी लोग दूरी बनाए रखें और आपस में 1 मीटर की दूरी से रहकर बात करें एस आई धर्मेंद्र विश्नोई हल्का नंबर 2 के इंचार्ज भी है उनके इस काम से गांव वाले उनकी बहुत प्रशंसा कर रहे हैं