सरकार द्वारा धार्मिक स्थल में कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए बताए निर्देश

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कोरोना महामारी के दौरान पूरा देश थम सा गया हैं! कोई भी काम सही समय से व् सही तरीके से नहीं हो पा रहा हैं पर अनलॉक 1.0 के दूसरे चरण की शुरुआत हो गयी हैं! आज सोमवार से शॉपिंग मॉल ,धार्मिक स्थल व् जगह जगह पर खुले होटल ,रेस्तरां को खुलने की इजाजत दी गयी हैं! पर सभी लोगो को सावधान रहकर काम करना होगा! देश के विकास की दशा बहुत त्रस्त हो चुकी हैं! अगर हर एक व्यक्ति कोरोना वायरस बीमारी की जंग से बचने के लिए अपनी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा बताए निर्देशों के पर चले तो इस भयानक बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता हैं ! सरकार द्वारा धार्मिक स्थल में बहुत सावधानी बरतनी होगी .धार्मिक स्थल पर भारी संख्या में लोग एक साथ जुट बना कर न जाए ! न ही खड़े हो, पूजा स्थल में प्रवेश द्वार पर हाथो के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए!थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी भी व्यक्ति में खासी ,जुखाम, व बुखार, कि शंका लगे तो उसे मौके पर ही वह से हटा दे ! सबसे जरुरी बात हर एक व्यक्ति को मास्क पहने हुए ही प्रवेश द्वार में जाने दिया जाए ! कोरोना बीमारी से जुड़े जानकरी पोस्टर लगाए जाये ! स्थल पर हर व्यक्ति को 6 फिट की दुरी बनाए ! सभी लोगो को प्रवेश द्वार के अंदर जाने से पहले अपने हाथ पांव साबुन व् पानी से धोना होगा! धार्मिक स्थल में प्रवेश करने पर किसी भी मूर्ति,किताबो दीवारों को चुना सख्त मना हैं ! पूजा की जगह पर बैठने के लिए एक चटाई पर एक या दो लोग ही बैठ सकते हैं या फिर सभी को अपनी चटाई खुद लानी होगी! धार्मिक स्थल में समय समय पर सैनिटाइजेशन करना होगा ! हाथ पाव धोने की जगह व् शौचलय की सफाई पर विशेष ध्यान रखना होगा!