कोरोना का बढ़ता कहर कर रहाअसर देश की गतिविधियों को सुस्त

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कोरोना ने अपनी दहशत हर जगह छोड़ी हैं ऐसी बहुत काम जगह होगी जहां कोरोना ने मेहरबानी किया हैं बहुत ख़ुशकिस्मत वाला देश या व्यक्ति होगा जो कोरोना की नजरो से बचा हैं !आर्थिक सामजिक मानसिक राजनितिक हालत बहुत खराब हो चुके हैं ! जिससे हर व्यक्ति को एक चिंता बनी रहती हैं कोरोना के चलते अब कोई भी हालत ठीक नहीं रहते हैं देश पहले से अब बहुत ज्यादा पिछड़ गया हैं सभी लोग जल्द से जल्द आगे आने की कोशिश कर रहे हैं पर अचानक कोरोना का जिक्र होते ही लोग फिर से अपने दायरे में आ जाते हैं आर्थिक हालत में व्यक्ति को अपने घर के खर्च व रोटी की चिंता हो गयी हैं वही दूसरी ओर सामाजिक में समाज कार्य का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ ! बहुत से लोग अपनी संस्था से जुड़े काम नहीं कर पाए ! और तो और मानसिक स्थिति में भी बहुत ज्यादा असर हुआ हैं ! लॉकडाउन के चलते जिन लोगो को नीद से प्यार हैं उनके लिए तो पहला लॉकडाउन नीद पूरी करने में ही चला गया पर ज्यादा सोने से बहुत कुछ खोना भी पड़ता हैं ! पर धीरे धीरे जब लॉकडाउन बढ़ता गया वैसे मानसिक स्थिति भी खराब होने लगी ! वही राजनितिक स्थिति में यही हाल नेताओ के कार्य देश को अधिक ऊँचाई तक पहुंचना होता हैं! व राज्य के सभी उतार -चढ़ाव पर ध्यान देना पड़ता हैं पर कोरोना के चलते सब काम होते हुए भी नहीं हो रहे हैं!