प्रावसी मजदूर को कोटेदार नहीं दे रहा राशन

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

यह मामला ग्राम पंचयात बेलगढ़ा का हैं जहा राशन कोटेदार अंगूठा लगवा लेते और राशन नहीं देते हैं प्रावसी मजदूर वापस आने में सारे रुपये पैसे खर्च हो गए और वतन वापसी होने के बाद खाने को लग गए लाले ऐसा ही एक मामला सामने आया चंद्रावती पति रामू निवासी बेलगढ़ा का जहां राशन कार्ड कटवा दिया गया जो फिर से ऑनलाइन करवाया गया जो नेट पर दिनांक १२/०५/२०२० की चढ़ गया फिर भी किसी प्रकार का राशन नहीं मिल रहा हैं वही राकेश कुमार का कहना हैं राशन कार्ड से दो लोग यूनिट छूटे थे जो की अब दो यूनिट को बढ़वाये गये नेट पर ०८/०५/२०२० को आ गया फिर भी नहीं राशन दे रहा कोटेदार जबकि अंगूठा लगवा लिया जाता हैं पर राशन नहीं दिया जाता ऐसा ही एक और मजदूर का मामला समने आया र प्रवासी मजदूर का जिन्हें नहीं दिया जा रहा राशन राजधानी लखनऊ के ग्राम बेलगढ़ा के निवासी जिनके पति का देहांत हो चूका हैं जो काम के लिए पंजाब गई लॉक डाउन के बाद वापस ०३/०६/२०२० को आयी हैं जो की बेलगढ़ा निवासी हैं इनको राशन कोटेदार नहीं दे रहा राशन ऐसे में प्रवासी के लिए बड़ा ही संकट का सामना करना पड़ रहा है सरकार इनके लिए भी कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए जिसे की राशन कोटेदार की मनमानी पर रोक लगाई जा सके