Home  जयपुर  मोहन लाल सुखाड़िया एवं प्रियदर्शनी नगर आवासीय योजनाएं में लॉटरी से किया 359 भूखण्डों का आवंटन 
                               मोहन लाल सुखाड़िया एवं प्रियदर्शनी नगर आवासीय योजनाएं में लॉटरी से किया 359 भूखण्डों का आवंटन
                                Jun 10, 2020
                                                                
                               
                               
                                
ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
जयपुर : विकास प्राधिकरण की मोहन लाल सुखाड़िया एवं प्रियदर्शनी नगर आवासीय योजनाओं के 359 भूखण्डों का मंगलवार को लॉटरी से आवंटन किया गया। जेडीए सचिव अर्चना सिंह ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर रेण्डम प्रणाली से जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में लॉटरी निकाली।जेडीए द्वारा मोहन लाल सुखाड़िया एवं प्रियदर्शनी नगर आवासीय योजनाओं में लॉटरी से आवंटित किए गए 359 भूखण्ड़ों के पात्र आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाईट http://jda.urban.rajasthan.gov.in  पर अपलोड कर दी गई है एवं नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है। सफल आवेदको को आवंटन की सूचना प्राधिकरण द्वारा एसएमएस से दी जा रही है उल्लेखनीय है कि मोहन लाल सुखाड़िया एवं प्रियदर्शनी नगर आवासीय योजना में 31 मई, 2020 तक ऑनलाईन एवं ई-मित्र से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके तहत 3480 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए हैं।इस अवसर पर विशेषाधिकारी (संसाधन एवं विकास) देवेंद्र अरोड़ा, जोन उपायुक्त अशोक कुमार योगी, सिस्टम एनालिस्ट एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।