पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 20 वी पुण्यतिथि गई मनाई

संवाददाता राकेश मिश्रा

रीडर टाइम्स न्यूज़

बांदीकुई : भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की 20 वी पुण्यतिथि गुरुवार को नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त तत्वावधान में गांधी पार्क में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई व इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय पायलट ने गरीब किसान दलित व पिछड़े वर्गों के लिये कार्य किया था व हमेशा किसानों की आवाज को बुलंद किया था वही दौसा की पहचान देश और दुनिया मे करवाई थी।स्वर्गीय पायलट साहब ने सूचना क्रांति का जो जाल बिछाया था आज हम सभी उनसे प्रेरणा लेते हैं।इस दौरान नगर अध्यक्ष अशोक काठ ,ब्लॉक अध्यक्ष तेज सिंह सेहरा पंडित अंबिकेश्वर ,गुढा सरपंच कैलाश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन पूरणमल शर्मा ,कांग्रेस आईटी सेल के जिला संयोजक नरेन्द्र बैसला ,पूर्व चेयरमैन चंद्रमोहन अकोदिया, पायलट ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र माल, ऋषि फतेहपुरिया , ओम प्रकाश जाखड़ , बनवारी बैरवा, पार्षद प्रकाश सेन, लोकमान्य सिंह, रामकरण बैरवा, प्रभु दयाल बैरवा, कुटी हरिसिंह पीलवाल ,डॉ जीआर लंगडी ,पार्षद रतन सिंह ,गिरीश ,अनिल खटाना भागचंद पाडला ,मुनीर विश्राम प्रजापत ,महेंद्र दड़गश ,विनेश वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।