कोरोना जागरूकता विशेष अभियान के दौरान आमजन में चेतना जागृत करने के प्रयास करे जिला कलेक्टर 

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

दौसा : जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि जिले में कोरोना के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार 21 जून से 1 जुलाई तक चलाया जाने वाले विशेष अभियान के दौरान आमजन में चेतना जागृत करने के लिये सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रचार प्रसार लोगों को जागरूक करके ही कोरोना पर काबू किया जा सकता है। मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित मुख्यमंत्री की वीडियों कान्फ्रेंस के बाद उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुये जिला कलेक्टर ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार में 21 जून से 1 जुलाई तक चलने वाले विशेष अभियान की तैयारियां पूरी करे तथाप प्रचार प्रसार के लिये प्राप्त सामग्री को समय पर वितरण करवाना व नियत स्थानों पर लगवाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये अभियान के तहत गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक आमजन को कोरोना से जुड़ी सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भले ही लाकडाउन हटा लिया गया है लेकिन यह भी ध्यान रखें कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है। थोड़ी सी लापरवाही न केवल उनके स्वयं के, परिवार के बल्कि समाज और जिले पर भी भारी पड़ सकती है।

जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार निर्देशानुसार जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिये महत्वपूर्ण प्रयास किये गये है। उन्होने कहा कि जिले में केवल सावधानी और सुरक्षा से ही कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता है। उन्होंने आमजन से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, भीड़ या समूह में ना जाने, दो गज की दूरी रखने सहित सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार मीना,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 पी एम वर्मा, पीएमओ डा0 सी एल मीना,एसीपी अनित तिवाडी,सहायक निदेशक रामजी लाल मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।