“चिकित्सा विभाग ने अवैध रूप से संचालित निजी मेडिकल लैबो पर की कार्रवाई”

संवाददाता लोकेश कुमार सैनी

रीडर टाइम्स न्यूज़

मंडावर : दौसा जिले के मण्डावर कस्बे में मंगलवार को सरकारी अस्पताल के सामने अवैध संचालित निजी लैबो पर चिकित्सा विभाग ने सील लगाकर कार्रवाई की है। महवा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश चंद बैरवा ने बताया कि कस्बे में सरकारी अस्पताल के सामने संचालित निजी लैब राजस्थान डायग्नोस्टिक सेंटर, परेवा डायग्नोस्टिक सेंटर, रेनबो डायग्नोस्टिक सेंटर, किरण डायग्नोस्टिक सेंटर ,अंकित डायग्नोस्टिक सेंटर जो बिना रजिस्ट्रेशन व बिना चिकित्सक के संचालित पाई गई। वहीं जिन पर मूलभूत सुविधाओं भी नहीं पाई गई उन लैबो पर मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्त्व में सील लगाकर कार्रवाई की।

गौरतलब है कि कस्बे में अवैध निजी लैबो ने चिकित्सा विभाग का मजाक बनाकर रख दिया है। इन अवैध लैबो पर पूर्व में भी कई बार चिकित्सा विभाग की टीम ने कार्यवाही कर चुकी है लेकिन कुछ दिन बन्द होने के बाद फिर से अवैध निजी लैब संचालक पुनः सक्रिय हो जाते हैं और धड़ल्ले से जांच करते हैं। बिना डिग्री के ही मरीजों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं औऱ जाँच के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं।