कोरोना वॉरियर्स एवं ग्रामीणों को भी लाभ पहुंचाने हेतु यूनानी औषधियों का विशेष जोशांदा वितरित

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

ग्राम पंचायत चांदराना से शुभारंभ

दौसा : आयुष मंत्रालय भारत सरकार की एडवाइजरी एवं राज्य सरकार के आदेश पर यूनानी चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में डॉ. शौकत अली जिला समन्वयक के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम मे डॉ इलियास अहमद वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ विजय कुमार सांवरिया यूनानी चिकित्सा अधिकारी, चांदराना, डॉ सबीहा रहमान, डॉ मोहम्मद अहमद, के द्वारा निरंतर कोरोना से संक्रमित रोगियों को आइसोलेशन सेंटर एवं कोरन टाइन सेंटर पर भर्ती रोगियों एवं संदिग्ध रोगियों को व राजकीय कार्यालय में जिला कलेक्ट्रेट, जिला परिषद, नगर परिषद, सीएमएचओ कार्यालय, आरटीओ कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विद्युत विभाग, यातायात एवं परिवहन विभाग कोतवाली के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोनावायरस से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु यूनानी औषधियों का विशेष जोशांदा ग्राम पंचायत चांदराणा के भामाशाह रमेश चंद सैनी एवं रूप लक्ष्मी ज्वेलर्स भागचंद सोनी वह बबलू सोनी के सहयोग से व्यवस्था जिला मुख्यालय पर की गई है । इसी क्रम में इन्हीं भामाशाह के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वॉरियर्स एवं ग्रामीणों को भी लाभ पहुंचाने हेतु गुरूवार को ग्राम पंचायत चांदराना के क्षेत्र से इसका शुभारंभ किया गया ।

यूनानी जिला समन्वयक डॉ. शौकत अली ने बताया कि इस अवसर पर ग्राम पंचायत चांदराना के गणमान्य व्यक्तियों सुशील कुमार जैन , राधे श्याम भगत , कल्याण सहाय शर्मा , केदार प्रसाद गौतम , कैलाश भागर्व ,व्याख्याता दिनेश मीणा आशा सहयोगिनी अमिता जैन , अनीता गौतम , हनुमान पुजारी, जय सिंह गुर्जर, जगदीश नारायण गौतम , राम नारायण योगी, अशोक शर्मा, चंद्र मोहन उर्फ चंदू सैनी, रूपनारायण सैनी भामाशाह द्वारा टीम के पहुंचने पर पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। यूनानी चिकित्सा विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को लेकर ग्राम वासियों में बहुत उत्साह का माहौल दिखा ग्राम वासियों ने यूनानी चिकित्सा विभाग का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि विदित रहे की आजादी के पूर्व लगभग 1942 से ही अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा ग्राम चांदराना में यूनानी औषधालय की स्थापना की गई थी। ततसमय से ही चांदराना के लोग यूनानी चिकित्सा से लाभान्वित होते रहे हैं एवं लोगों में यूनानी चिकित्सा के प्रति पूर्ण विश्वास है । इस अभियान को सफल बनाने हेतु विभागीय कंपाउंडर हरकेश मीणा, रोहिताश बैरवा, अरविंद मीणा निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं।