एस. पी प्रह्लाद सिंह कृष्णिया ने मण्डावर थाना परिसर में जन सहयोग से निर्मित स्वागत कक्ष का किया लोकार्पण

संवाददाता लोकेश कुमार सैनी

रीडर टाइम्स न्यूज़

मंडावर : दौसा जिले के मण्डावर कस्बे के थाना परिसर में जन सहयोग से नवनिर्मित स्वागत कक्ष का दौसा पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह कृष्णियां के द्वारा उद्घाटन किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप जिले के हर थाने में स्वागत कक्ष बनाया जा रहा है जिससे वहां फरियाद लेकर आए लोंगो को बैठने की बेहतर व्यवस्था मिल सके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को नसीहत देते हुए कहा कि स्वागत कक्ष की साज-सज्जा के अनुरूप ही पुलिसकर्मी पीड़ित व्यक्ति से व्यवहार करें जिससे समाज में पुलिस की छवि अच्छी दिखे।

इस दौरान एसपी ने स्थानीय भामाशाह एवं खंडेलवाल ग्रुप मुंबई के चेयरमैन रमेश चंद्र खंडेलवाल का आभार जताते हुए कहा कि इन्होंने स्वागत कक्ष बनाने में जो सहयोग किया है वह काबिले तारीफ है स्वागत कक्ष समाजसेवी व व्यापार मंडल के सहयोग से बनवाया गया था।इस दौरान भामाशाह रमेश खंडेलवाल ने सभी पुलिसकर्मियों को धूप से बचने के लिए छाता व सैनिटाइजर और मांस्क की भी भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान महवा उपखंड अधिकारी रवि विजय ,महवा पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा, मंडावर तहसीलदार हरकेश मीणा ,मंडावर थाना अधिकारी लालसिंह राजपूत सहित समस्त पुलिसकर्मी व अन्य कई व्यक्ति मौजूद रहे।