“भारत विकास परिषद ने योग दिवस पर किया योग”

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

निरोगी रहना है तो योग को बनाये जीवन का हिस्सा- डॉ सुरेश अग्निहोत्री

हरदोई : भारत विकास परिषद शाखा हरदोई के सभी सदस्यों ने अपने परिवार, इष्ट मित्रों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2020 को सफल बनाने हेतु अपने अपने घरों पर योग व्यायाम प्राणायाम व आसन किए ।भारत विकास परिषद हरदोई के अध्यक्ष डॉ सुरेश अग्निहोत्री ने बताया कि नियमित योग आसन आदि करने से शरीर की मांसपेशियां समस्त नाडिया स्वस्थ रहती हैं तथा प्राणायाम करने से हमारे फेफड़े स्वस्थ रहते हैं करुणा संक्रमण काल में प्राणायाम आसन अति लाभकारी है इससे शरीर की इम्युनिटी अर्थात रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है परंतु इसका लाभ नित्य योग करने से ही मिलता है परिषद के प्रमुख सम्मानित सदस्य अविनाश चंद्र गुप्ता बालकृष्ण जिंदल अतुल अग्रवाल प्रदीप गुप्ता राजवर्धन श्रीवास्तव परिषद के सचिव अनूप पुरी व कोषाध्यक्ष ने अपने अपने घरों में योग किए