“सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए मनाया गया योग दिवस”

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिले में विभिन्न स्थानों पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

दौसा : कोविड-19 की संक्रमण प्रकृति के कारण आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइंस के आधार पर 6 वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र दौसा के तत्वावधान में सोशल डिस्टेसिंग तथा मास्क का उपयोग करते हुए घरों में ही किया गया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र दौसा द्वारा जिले में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के माध्यम से प्रोत्साहित जिले के 55 युवा तथा महिला मंडलों ने करीब 80 गांवों के 800 ग्रामीण परिवारों के साथ अपने-अपने घरों में ही योगाभ्यास किया । साथ ही योग के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों का सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा “करो योग रहो निरोग’ थीम पर आमंत्रित ऑनलाइन योग प्रतियोगिता के अंतर्गत समाचार मिलने तक 150 प्रविष्टियों में से आठ सौ से अधिक युवाओं का पंजीयन हुआ है। जगन्नाथ विश्वविद्यालय चाकसू जयपुर के योग गुरु एवं आचार्य मुकेश कुमार गौतम ,शारीरिक प्रधानाध्यापक सुरेश सैनी तथा चिमनपुरा लालसोट के युवा नेता पवन कुमार शर्मा की तीन सदस्यीय निर्णायक समिति द्वारा जिले के सभी लोगों से श्रेष्ठ 3-3 प्रविष्टियां लेकर उनमें से जिला स्तर पर शीर्ष प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करता युवा प्रतिभाओं को 22 जून को राकेश लोरिया जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।