गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को अमर जवान ज्योति पर सर्वसमाज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

जयपुर : सर्वसमाज व विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय के आह्वान पर रविवार को जयपुर के अमर जवान ज्योति स्थित शहीद स्मारक पर गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर भारतीय सैनिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना के साथ सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सर्वसमाज के लोगों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी व शहीदों के सम्मान में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी धारण किया ।इसके साथ ही सभी ने चीनी सामान का बहिष्कार का संकल्प लिया व “स्वदेशी को लेंगें काम- नहीं खरीदेंगे चीनी सामान” के नारे लगाए गए ।इस अवसर पर रोटरी क्लब जयपुर बापू नगर के निदेशक व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय , जयपुर ड्रीम फ़ाउंडेशन व ब्लैक पैन्थर फ़ोर्स के अध्यक्ष मुकेश मुद्गल, परशुराम सेना व सर्व समाज संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल चतुर्वेदी, महर्षि दाधीच रोटी बैंक जयपुर के विनोद दाधीच, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महासचिव राघव शर्मा, मित्रजन फाउंडेशन के रूपेश मीणा, परशुराम सेना के जिला उपाध्यक्ष दिनेश लाटा, विप्र फाउंडेशन के विष्णु शर्मा एवं समाजसेवी राहुल,सुधीश दाधीच, मनीष शर्मा सहित कई सामाजिक संगठनो के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। इस दौरान सभी गणमान्य लोगों ने राष्ट्रहित में कार्य करने व चीन द्वारा निर्मित सामान नही खरीदने का संकल्प लिया तथा साथ ही सभी देशवासियों से अपील करते हुए चीनी सामान का उपयोग नहीं करने का अनुरोध भी किया है