“खेड़ला के चरागाह में कचरा डिपो के विरोध में उतरे ग्रामीण”

संवाददाता अवधेश अवस्थी

रीडर टाइम्स न्यूज़

तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर की जमीन नहीं अलॉटमेंट करने की मांग

महवा : उपखंड क्षेत्र के बड़ा गांव खेडला स्थित चरागाह में महुआ नगर पालिका द्वारा कचरा डिपो हेतु जमीन अलॉटमेंट करने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार मानसिंह आमेरा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर जमीन अलॉटमेंट नहीं करने का ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में बताया गया कि नगरपालिका महवा क्षेत्र का कचरा डिपो बनाने हेतु खेडला बुजुर्ग के चारागाह भूमि में से 10 बीघा भूमि आवंटित करने हेतु तहसीलदार महवा को पत्र भेजा उसी पत्र पर तहसीलदार द्वारा चारागाह भूमि से 10 बीघा भूमि चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया| जिससे ग्रामीणों में कड़ा आक्रोश उत्पन्न हो गया है और रविवार को ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में ग्रामीणों की आम सभा आहूत हुई जिसमें इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करने का निर्णय किया गया क्योंकि महवा से 20 किलोमीटर दूर खेडला बुजुर्ग में कचरा डिपो बनाना न्यायोचित नहीं है महवा के आसपास ही इसके लिए काफी जमीन है ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि डिपो बनने से पशुओं को चराने के साथ प्रदूषण की समस्या भी उत्पन्न हो जाएगी। प्रार्थना पत्र में निवेदन किया है कि कचरा डिपो के खेडला बुजुर्ग चारागाह के प्रस्ताव को निरस्त करने की कृपा करें जिससे ग्रामीणों की भावना आहत नहीं हो ।ज्ञापन के दौरान पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह, महेंद्र सिंह, रामकिशोर शर्मा अध्यक्ष ग्राम विकास समिति बड़ा गांव खेड़ला, घनश्याम सिंह टूडियाना,नरसी राजू पटेल , शीशराम पटेल, द्वारका प्रसाद अग्रवाल ,राम प्रसाद पटेल, भोले जाटव, मुकुट सिंह,संजय सिंह, दलजीत राजहंस, नवाब , जनक सिंह , हुकम सिंह सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे ।