“जिला प्रभारी मंत्री ने उचित मूल्य की दुकान का किया निरीक्षण”

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

दौसा : जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को समीपवर्ती गांव भडाणा में मुख्य मार्ग पर स्थित उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद खाद्य सामग्री, रिकॉर्ड संधारण आदि के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जरूरत मंदों के लिए राज्य सरकार ने उचित मूल्य की दुकानें खोली हुई हैं ताकि उन तक खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर पहुंच जाए। यहां विशेष तौर पर दो बातों का ध्यान रखना जरूरी है उचित मूल्य की खाद्य सामग्री जरूतमंदों तक सही समय पर पहुंचे , इसमें देरी नहीं होनी चाहिए। दूसरे इसकी कालाबाजारी नहीं हो ,अगर ऎसा पाया जाए तो संबंधित वितरक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि एनएफएसए की सूची से अपात्रों के नाम हटाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करवाने के कार्य को प्राथमिकता से ले। इस अवसर पर दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, जिला प्रभारी सचिव गायत्री राठौड, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ,सीईओ जिला परिषद एल के बालोत, एसडीएम पुष्कर मित्तल, पीआरओ रामजी लाल मीना भी उनके साथ मौजूद थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में उचित मूल्य की दुकानों का महत्व और बढ गया है। इसलिए सही और पात्र को वितरण सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।