कोरोना क़े डर से “बार” क़े मालिक नहीं खोलेंगे होटल व् बार

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

राजस्थान : में अब होटल व् रेस्ट्रोरेंट में शराब बेचने को छूट मिल गई हैं ! लेकिन आबकारी विभाग ने होटल और रेस्ट्रोरेंट स्थित बार में शराब बेचने की अनुमति दे दी हैं ! लेकिन होटल व् रेस्ट्रोरेंट क़े मालिकों ने इस महीने क़े अंत नहीं खोलने का फैसला लिया हैं ! क्योंकी उनका कहना हैं की केंद्र की गाइडलाइन क़े अनुसार 9 बजे क़े कर्फु शुरू हो जाता हैं ! लोगो को बहार निकलने की भी मनाही हैं ! तो ऐसे में बार गुलजार कैसे होगा ! अनलॉक १ क़े दौरान राजस्थान सरकार ने एक और भी छूट दे दिया हैं की जिसके तहत बिना लाईसेंस वाले बार व् रेस्ट्रोरेंट में भी शराब परोसने की मंजूरी दी हैं ! लॉकडाउन की शुरुआत यानि 22 मार्च से प्रदेश में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी ! पर अब गृह विभाग से अनुमति क़े बढ़ आबकारी विभाग शराब बेचने की अनुमति दिया हैं ! ऐसे में बार को खोलने का भी आदेश दे दिया हैं ! लेकिन कोरोना क़े चलते सभी नियम व् सावधानीपूर्वक दिशा निर्देश का पालन करना होगा ! दूसरी और बार मालिक इस खबर से खुश ही तो वही बार को खोलने से कुछ परेशानिया बरक़रार हैं! 24 तारीख से बार खोलने की अनुमति हैं ! ऐसे में अगर बार मालिक तुरंत बार खोलते हैं तो उन्हें पूरा स्टॉक 6 दिन में ही ख़त्म करना होगा ! जो की संभव नहीं हैं ! और तो और लॉक डाउन -5 भी शुरू हैं ! ऐसे में 9 बजे क़े बाद लोगो का घर से भर निकलना बंद हैं और दुकान क़े भी बंद होने का एक समय हैं ! और ऐसे अगर 6:30 बजे से ही होटल रेस्ट्रोरेंट बंद होना शुरू हो जाए गए तो फिर कमाई कैसे होगी ! ऐसे परिस्थति में जयपुर क़े बार व् होटल ,रेस्ट्रोरेंट ,एसोशिएसन में फैसला किया गया की 9 जुलाई से और छूट क़े साथ ही खोलेंगे !