कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार: मुख्यमंत्री

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

1- 590 एकड़ भूमि पर बन रहा है कुशीनगर एयरपोर्ट
2- दुनियाभर में फैले बुद्ध के अनुयायियों को अब कुशीनगर आने में होगी आसानी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मंजूरी मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है | कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने से क्षेत्रीय विकास को तीव्र गति मिल सकेगी | साथ ही दुनियाभर में फैले बुध के अनुयायियों को अब कुशीनगर पहुंचने में काफी आसानी होगी |

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है | गोरखपुर से 52 किलोमीटर दूर स्थित कुशीनगर भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली है| ऐतिहासिक दृष्टि से भी कुशीनगर का विशेष स्थान है | यहां के हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिलने से अब दूसरे देशों में रहने वाले भगवान बुध के भक्तों को कुशीनगर पहुंचने में आसानी हो जाएगी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया | केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि थाईलैंड ,जापान, मलेशिया ,वियतनाम और श्रीलंका जैसे तमाम देशों से भगवान बुद्ध के अनुयाई यहां आना चाहते हैं |कुशीनगर भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली होने के कारण भगवान बुद्ध के भक्तों के बीच में महत्वपूर्ण स्थान रखती है| जैसे ही यहां का एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा दूसरे देशों से लोगों का आना-जाना शुरू हो जाएगा | यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पूरे क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा | गौरतलब यह भी है कि प्रदेश में अब दो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार हो जाएंगे जिसमें पहला जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट व दूसरा कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा|