पंचायत समिति दौसा में तलाई उदावाला से जागरूकता अभियान की शुरूआत

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

दौसा : जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिये संचालित जागरूकता अभियान के तहत पंचायत समिति दौसा की ग्राम पंचायत बोरोदा के ग्राम उदावाला में मनरेगा कार्य तलाई खुदाई पर कार्यरत श्रमिकों को कोरोना से बचाव के लिये विकास अधिकारी नाहर सिंह मीणा जानकारी दी।इस अवसर पर विकास अधिकारी नाहर सिंह मीणा ने कहा कि श्रमिक कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे,मुंह पर मास्क लगावे,दो गज की दूरी का फासला रखें,बार बार साबुन से हाथ घोयें तथा सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकें। उन्होने सरकार द्वारा जारी पोस्टर श्रमिको को वितरित कर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालन करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति दौसा के जिला समन्वयक राजेश उदाला ने कहा कि कोरोना से डरे नही,बल्कि उसे लड़े, परेशानी होने पर जाँच करावे ,कोरोना महामारी से बचाव ही उपचार है। उन्होने कहा कि मनरेगा पर कार्यरत श्रमिक कार्य के दौरान मास्क का प्रयोग करें, साबुन से हाथ धोए व दो मीटर की दूरी बनाते हुए कार्य करें। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मैना गर्ग, मेट मूलचंद शर्मा, कनिष्ठ सहायक बाबूलाल मीणा, सुभाष चन्द्र शर्मा, महेंद्र दयाल ,हनुमान शर्मा,प्रियंका मीणा व नरेगा श्रमिक उपस्थित थे।