व्यवसायिक निर्माण रोकने को लेकर पूर्व प्रधान के नेतृत्व में भाजपाइयों ने दिया प्रशासन को ज्ञापन

संवाददाता अवधेश अवस्थी

रीडर टाइम्स न्यूज़

महवा : दौसा जिले के महवा कस्बे के जयपुर बस स्टैंड स्थित गंगा माता मंदिर के पास चल रहे व्यवसायिक निर्माण को लेकर भाजपाइयों ने पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी रवि विजय व पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य को बंद करवाने और दोषियों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। भाजपाइयों ने एसडीएम रवि विजय व डीएसपी शंकर लाल मीणा को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि प्रशासन की मिलीभगत के चलते पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के सामने कथित तौर पर आवासीय भूमि में व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा है, जो कि नगर पालिका की बिना अनुमति के रोक के बाद भी करवाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लंबे समय से गंगा मंदिर की जमीन में दिनेश खंडेलवाल, गौरव खंडेलवाल, सौरभ खंडेलवाल निवासी महवा द्वारा कथित पट्टों के आधार पर यह व्यवसायिक दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। इसे लेकर पूर्व में महवा वार्ड नंबर 1 के निवासी कपिल जांगिड़ पुत्र दिनेश जांगिड़ द्वारा शिकायत के आधार पर नगर पालिका ने नोटिस जारी करते हुए अवैध रूप से निर्माणकर्ताओं से जवाब भी मांगा था तथा दिए गए जवाब से नगर पालिका प्रशासन संतुष्ट नहीं पाया गया था। ज्ञापन में बताया कि आवासीय भूमि पर वाणिज्य निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो कि नियम विरुद्ध है। ऐसे में प्रशासन अवैध निर्माण को ध्वस्त कर निर्माणकर्ताओ के खिलाफ कानूनी मामला दर्ज करवाएं।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बंसल ,नगर पालिका उप चेयरमैन पति रामराजगुर्जर, राजेंद्र सिंह गुर्जर, बाबूलाल सैनी, हेमेंद्र तिवाड़ी, रामदयाल, मनोज कुमार, विनोद कुमार बंसल, राजू सांवरिया, शाहरुख खान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। भाजपाइयों द्वारा एसडीएम व डीएसपी को ज्ञापन देने के बाद मंगलवार को महवा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा ने उक्त निर्माण कार्य पर एक नोटिस चस्पा किया है जिसमें बताया गया कि उक्त कार्य को बंद नहीं किया गया तो नगर पालिका के नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश हुडला का कहना था कि दिनेश खंडेलवाल की भूमि के पट्टे कानूनी रूप से वैद्य है,उक्त भूमि पर चल रहा निर्माण भी सही है लेकिन राजनीतिक साजिश के चलते उन्हें परेशान किया जा रहा है लेकिन समाज विशेष के लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।