राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य वंदना व्यास की अध्यक्षता में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

दौसा : जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग, दौसा द्वारा राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य  वंदना व्यास की अध्यक्षता में बाल संरक्षण एवं अधिकारों पर वर्चुअल कान्फंस का आयोजन किया गया।वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रोहित जैन, यूनिसेफ-क्राई परियोजना के जिला समन्वयक राजकुमार पालीवाल, राजकीय एवं गैर राजकीय बाल देखरेख संस्थानों के प्रतिनिधि, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यो, चाइल्ड लाइन 1098 के सदस्यों सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 से बचाव एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए विश्व स्वास्थ्य संघठन, माननीय उच्च न्यायालय, बाल संरक्षण आयोग एवं विभाग दिशा-निर्देशों की अनुपालना में जिले में किये गये प्रयासों की जानकारी दी।

बैठक की अध्यक्षता कर रही राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या वन्दना व्यास ने कार्यो की समीक्षा करते हुये जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा बाल संरक्षण के क्षेत्र में किये गये कार्यो की प्रशंसा की तथा बाल कल्याण समिति तथा किशोर न्याय बोर्ड को उनके प्रत्येक देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे एवं विधि से संघर्षरत बच्चों के प्रकरण में व्यक्तिगत देखभाल योजना के निर्माण हेतु निर्देश प्रदान किये। व्यास द्वारा लॉकडाउन के दौरान गृहों से परिवार एवं रिश्तेदारों के यहां भेजे गये बच्चों के पुनः प्रवेश के संबंध में निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा बच्चों की सुरक्षा के संबंध में आव6यक जांच कराने एवं उनका पुनर्वास सुनिश्चित करने हेतु निर्देश प्रदान किये।

वंदना व्यास ने सभी बाल देखरेख संस्थानों को आवासित बच्चों की व्यक्तिगत देखरेख योजना की पत्रावली संधारित करने तथा समिति एवं सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता को निर्धारित अन्तराल में निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने तथा पत्रावलियों का आवश्यक रुप से अवलोकन करने तथा बच्चों को मानसिक तनाव में मुक्त रखने हेतु विशेष गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश प्रदान किये।

जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता द्वारा आयोजित इस वर्चुअल कांफ्रेंस में सहायक निदेशक रोहित जैन एवं सहायक लेखाधिकारी द्वितीय रामावतार बैरवा, कनिष्क सहायक चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, संरक्षण अधिकारी मनमोहन सिंह राजावत, आउटरीच वर्कर मनोज शर्मा, राजकुमार पालीवाल, जिला समन्यक, यूनिसेफ-क्राई परियोजना, दौसा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष गीता मीना एवं सदस्य मुकेश चन्द बैरवा, अंजना गर्ग, मानसिंह गुर्जर, हरिसिंह, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य हरिराम गुर्जर, रेनू शर्मा, राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक राधेश्याम रैगर, परिवीक्षा अधिकारी गिरिराज मीना एवं गैर राजकीय बाल देखरेख संस्थाओं से गुलाब शर्मा, अशोक शर्मा व चाइल्ड लाइन 1098 के सुरेन्द्र बोहरा सहित लगभग 30 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के अन्त में आयोग की सदस्या वंदना व्यास ने सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देश दिये कि बैठक में चर्चा किये गये बिन्दुओं की पालना करवाना सुनिश्चित करें।