नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बांदीकुई द्वारा गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

संवाददाता राकेश मिश्रा

रीडर टाइम्स न्यूज़

बांदीकुई : नगर व ब्लाक काग्रेस कमेटी बांदीकुई द्वारा अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व राजस्थान प्रदेश काग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के आह्वान पर विधायक गजराज खटाणा के नेतृत्व में शहर के गाँधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के आगे गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के 20 जवानो की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई व दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की शहादत को नमन् किया ।इस अवसर पर विधायक जी आर खटाणा ने कहा कि आज पूरा देश सेना व सैनिकों के साथ खड़ा है और देश मोदी के कमजोर नेतृत्व से यह सवाल पूछ रहा है कि आखिर आप चीन के सामने क्यों घुटने टेक रहे हो ?

उन्होंने कहा की जब सीमा पर तनाव की स्थिति की सूचनाएं पुर्व मे मिल रही थी तो वहाँ पर सैनिकों की संख्या क्यो नही बढाई गयी साथ ही जब चीनी सैनिक नुकीले कील युक्त डंडे व खुकरी आदि से लैस थे तो हमारे निहत्थे सैनिकों को उनके सामने क्यो भेजा गया ?इतना सब होने बाद भी विरोध करने के बजाय समझोता करना क्या शहादतो के साथ न्याय है।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष तेजसिंह सिहर्रा, जयसिंह बैरवा ,नगर अध्यक्ष अशोक काठ ,जिला उपाध्यक्ष पंडित अम्बिकेश्वर शर्मा ,आईटी सेल के जिला संयोजक नरेन्द्र बैसला ,पार्षद रतन पटेल ,बनवारी लाल बैरवा ,पूर्व चेयरमैन चन्द्र मोहन आकोदिया ,संघठन महासचिव गिरीश शर्मा, हरिमोहन माल, ऋषि फतेपुरिया ,मुनीर खां ,सेवादल के अध्यक्ष पीयूष झालानी, दिनेश जांगिड ,रूपसिंह पिलवाल, विश्राम प्रजापत ,एडवोकेट पूनम रिहाना, अनिल खटाना, महेंद्र दडग्स, विनेश वर्मा ,रविन्द्र देव ,विकास, हिमांशु सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।