लॉक डाउन में लगातार 101 दिन भोजन वितरण करते हुए रोटी बैंक ने कराई गरीब बिटिया की शादी

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई :- भूखे जरूरतमंदों में भोजन पहुंचाने का कार्य हो या प्रवासी श्रमिकों के नौनिहालों में दूध वितरण का अनाथ एवं गरीब परिवार की बेटी की शादी हो या किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यों की बात हो रही हो तो वहां आज भारतीय रोटी बैंक का नाम प्रमुखता से सामने आता है यह एक ऐसा बैंक है जो भूखे जरूरतमंदों में भोजन राशन नौनिहालों में दूध संपूर्ण लॉकडाउन भर वितरित करता आया है।लॉकडाउन के इसी क्रम में भारतीय रोटी बैंक ने आज 101वें दिन जरूरतमंदों में भोजन एवं राशन वितरण के साथ एक गरीब बिटिया की शादी भी करवाई।
संस्था के संस्थापक अरुणेश पाठक ने बताया कि आज लॉकडाउन के 101 वें दिन भूखे जरूरतमंदों में भोजन राशन वितरण के अलावा आज लॉक डाउन की निरंतरता सेवा को अ अनिश्चित रूप से विराम देते हुए एक गरीब बिटिया की शादी भी करवाई गई! पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के सक्रिय सदस्य मुकेश पांडे जी द्वारा प्राप्त सूचना पर शहर में एक गरीब परिवार की बिटिया के विवाह की जिम्मेदारी संस्था द्वारा उठाई गई जिसमें संस्था ने आर्थिक रूप से मदद कर गरीब परिवार की बिटिया की शादी में सहयोग किया। पाठक ने बताया कि भारतीय रोटी बैंक हमेशा ही भूखे जरूरतमंदों में भोजन वितरण के साथ-साथ गरीब अनाथ बेटियों के विवाह में भी सहयोग एवं विवाह संपन्न भी करवाती रहती है उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि आने वाली 30 जून को भी एक गरीब परिवार की बिटिया की शादी का संपूर्ण खर्च संस्था द्वारा वहन किया जाएगा !इस मौके पर ओम टंडन शानू टंडन मुकेश पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।