बावन में हुई संचारी रोग व दस्तक अभियान की दूसरे दिन की कार्यशाला

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई बैच में सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण

हरदोई : संचारी रोग और दस्तक अभियान के अंतर्गत आज ब्लॉक संसाधन केंद्र बावन में शिक्षको की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे शिक्षको को संचारी रोग व दस्तक अभियान तथा कॅरोना महामारी की विधिवत जानकारी दी गयी।नोडल अभिषेक गुप्ता ने दिमागी बुखार(एक्यूट अनसेफ्लाटिस सिंड्रोम AES) के लक्षण और उसके उपचार व सावधानी के विषय मे विस्तार से बताया।साथ ही कॅरोना महामारी से बचाव व सावधानी के विषय मे अभिभावको व बच्चो को जागरूक करने के विषय मे बताया।खंड शिक्षा अधिकारी इंद्र प्रताप सिंह ने कहा सभी विद्यालय के e learning के व्हाट्सएप ग्रुप बने है उसी पर बच्चो को कोविड 19, संचारी रोग के विषय मे जागरूक करे, प्रबंधसमिति की बैठक के माध्यम से जागरूक करे।कार्यशाला में बताया गया कि दिमागी बुखार एक ऐसी घातक बीमारी है, जिसमे मृत्यु भी हो सकती है, या इलाज के बाद ठीक होने पर भी बहुत सारे रोगियों में दिमागी या शारीरिक विकलांगता आ जाती है।प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि सभी शिक्षक ग्रामवासियो को जागरूक करें तथा उन्हें बताये की पानी एक जगह जमा न रहे, जिससे मलेरिया की संभावना बढ़ जाती है। लगातार बुखार रहने पर किसी झोला छाप डॉक्टर से इलाज न कराकर प्रशिक्षित डॉक्टर को दिखाये व जांच कराएं।बैठक में विभिन्न न्याय पंचायत के शिक्षक उपस्थित रहे।25 शिक्षको के बैच बनाकर अलग अलग बैच में प्रशिक्षण दिया गया।