“यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का बयान”

धनंजय अवस्थी (लखनऊ) 

रीडर टाइम्स न्यूज़

कानपुर : में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए एक डिप्टी एसपी, एसएसओ, एक सब इंस्पेक्टर पांच आरक्षी शहीद हो गएआधा दर्जन से ज्यादा पुलिस फोर्स बुरी तरीके से घायल भी है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है विकास दुबे नामक हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए मौके पर पुलिस के उच्च स्तरीय अधिकारी मौजूद है।

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था | पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी | हितेश चंद्र जेसीबी को वहां लगा दिया गया जिससे हमारे वाहन बाधित हो गए। फोर्स के उतरने पर अपराधियों ने गोलियां चलाईं- हितेश चंद्र जवाबी फायरिंग हुई लेकिन अपराधी ऊंचाई पर थे| इसलिए हमारे 8 लोगों की मौत हो गई| लगभग 7 आदमी घायल हो गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है क्योंकि अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भागने में सफल रहे |आईजी, एडीजी, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) को ऑपरेशन की निगरानी के लिए वहां भेजा गया है| कानपुर से फॉरेंसिक टीम मौके पर थी| लखनऊ से एक विशेषज्ञ टीम भी भेजी जा रही थी | एसटीएफ को तैनात किया गया है। आईजी- एसटीएफ मौके पर पहुंच रहे हैं | कानपुर एसटीएफ पहले से ही काम पर है। बड़े पैमाने पर अस्पष्टता बरती जा रही है |यह उस ऑपरेशन के सिलसिले में जारी है जिसके लिए टीम पहले स्थान पर गई थी|

शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम

1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर