“लॉकडाउन में चौथी शादी करवा रोटी बैंक ने किया बेटी को विदा”

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई : 6 जुलाई सामाजिक कार्य में जिले में बढ़ चढ़कर कर प्रतिभाग कर रही सामाजिक संस्था भारतीय रोटी बैंक लगातार अनवरत संपूर्ण लॉकडाउन भर भूखे जरुरतमंद असहायों में भोजन राशन एवं श्रमिकों के नौनिहालों में दूध वितरण का कार्य कर रही थी इसी क्रम में भारतीय रोटी बैंक द्वारा बीते 15 दिनों में कल लगातार चौथी गरीब बिटिया के हाथ पीले करवाये गए।संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष शानू टण्डन से प्राप्त सूचना पर टोडरपुर की गरीब बिटिया की शादी का जिम्मा भारतीय रोटी बैंक ने उठाकर पूरा किया। संस्था के संस्थापक अरुणेश पाठक ने बताया कि संस्था के सभी सदस्यों के अपार सहयोग एवं कर्मठता से बीते 15 दिनों में कल टोडरपुर की गरीब बिटिया की शादी प्रदेश उपाध्यक्ष शानू टण्डन जी के नेतृत्व में सम्पन्न की गई है। पाठक ने बताया कि आगे भी लगातार हर गरीब बेटी की शादी हो या किसी भूखे जरूरतमंद तक भोजन एवं राशन पहुंचाने का कार्य भारतीय रोटी बैंक सदैव तत्परता से करती रहेगी।