Home dausa भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली के बिल माफ करने की मांग कर सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली के बिल माफ करने की मांग कर सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Jul 07, 2020

संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बांदीकुई : में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज टोडवाल के नेतृत्व में अप्रैल,मई, जून के कुल तीन महीने के बिजली के बिलों की माफी के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम बांदीकुई उपखंड अधिकारी पिकी मीना को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें कार्यकर्ताओं ने मांग यह मांग कि जब केन्द्र सरकार ने इस विश्वव्यापी कोरोना महामारी की विषम परिस्थिती में कोरोना राहत पैकेज के अंतर्गत विधुत कंपनियों को 90000 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है| फिर भी विधुत कंपनियों द्वारा आम जनता पर भारी भरकम बिजली बिलों का आर्थिक बोझ डाला जा रहा है जबकि इस समय महामारी के कारण आम आदमी का आर्थिक बजट गड़बड़ा रहा है ।सभी कार्यकर्ताओं ने पुरजोर तरीके से यह मांग की है कि जनसाधारण के तीन महीनों के बिजली बिलों को माफ किया जावे ।इस दौरान नरसिंह लाल सैनी,मक्खन गुर्जर लिलोज,प्रमोद व्यास,सुशील खंडेलवाल,डॉ सुमेश विजय,पार्षद होशियार कर्दम,श्याम सुंदर एडवोकेट, रमेश सैनी,सुरेन्द्र कट्टा,एडवोकेट अशोक पोषवाल,रतन टांक,शान्तनु भारद्वाज,संजय बैरवा,पवन शर्मा,विष्णु सैनी भी मौजूद रहे।