आईएएस अधिकारी पीयूष समारिया ने जिला कलेक्टर दौसा का संभाला पदभार

 

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

कोरोना की चुनौती के साथ जिले में शांति,भाईचारा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ सरकारी योजनाओं को समय पर क्रियान्वित कर आमजन को लाभान्वित करना रहेगी प्राथमिकता-सामरिया

दौसा : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पीयूष समारिया ने सोमवार को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दौसा के पद का कार्यभार संभाल लिया है।कार्यभार संभालने के बाद सामरिया ने कहा कि कोरोना महामारी की चुनौती के साथ जिले में शांति भाईचारा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा सरकारी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करवा कर आमजन को लाभान्वित करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में राज्य व केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर दौसा के पूर्व जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत,उप जिला कलेक्टर पुष्कर मित्तल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीना,जिला कलेक्टर के निजी सहायक एस आर शर्मा सहित सभी पत्रकार उपस्थित थे।