उतरौला विकास से कोसों दूर ग्राम सभा पेंडरिया मिर्जापुर

 

संवाददाता विजय पाल वर्मा

रीडर टाइम्स न्यूज़

बलरामपुर : जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत स्थानीय विकास खण्ड का ग्राम सभा विकास से कोसों दूर है। मौके की हकीकत जानने के लिए जब मीडिया की टीम ग्राम सभा पेंडरिया ( मिर्जापुर) पहुंची तो काफी अनियमितता सामने आया। ग्रामीणों ने प्रधान पर सरकारी धन को गमन कर कार्य न कराने का आरोप लगाया है उक्त ग्राम सभा मे बना परिषदीय स्कूल का परिसर तालाब का रूप धारण किये हुए है मामूली बारिश में विद्यालय प्रांगण पानी से लबालब भर जाता है और विद्यालय में काफी गन्दगी भरा हुआ है कहीं कहीं झाड़ियों में तब्दील है जहां ये तरफ सरकार मिशन कायाकल्प चलाकर स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जा रहा है वहीं उक्त ग्राम सभा का सभी विद्यालय कायाकल्प योजना से बंचित है।और विद्यालय में दो महीना पहले लगा था | जो पानी के स्थान पर बालू दे रहा है जिससे अभिभावकों में काफी रोष व्याप्त है और ग्रामीणों ने सरकार से उक्त ग्राम सभा की सघनता से जांच कराने की मांग की है।वहीं इस संबंध में जानकारी करने पर प्रधान से सभी आरोपो को निराधार बताया है।जांच होने के बाद ही भ्रष्टाचार के हकीकत पता चलेगा। कि कितना कार्य हुआ है और कितनी धनराशि प्रधान और सचिव गमन किये हैं वहीं जब इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव जानकारी देने से कन्नी काटते नजर आए और छुट्टी लेने का बहाना बताकर बाद में मिलकर जानकारी देने की बात कही।