रेहरा बाजार बलरामपुर ,बिना पैसे के नही होता है, किसी का काम

संवाददाता विजय पाल वर्मा

रीडर टाइम्स न्यूज़

बलरामपुर : जहां पुलिस कर्मचारियों कि मिसाल दी जाती हैं। कि पुलिस के कई जवानो ने देश के लिए अपनी जान कि आहुति दे दिया। और देश कि सुरक्षा के अपना पूरा जीवन भी बलिदान कर देते हैं। और वही अलग हट के एक मामला सामने आया। जो कि बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत एक ऐसा थाना है। जहाँ पर बिना पैसे के या फिर ये कह ले कि बिना घूस लिए यहाँ के पुलिस कर्मचारी कोई काम नही करते है। जो व्यक्ति उन्हें ज्यादा रकम कि रिश्वत देता हैं। उसी की बात को ही पहले सुनते हैं। थाना के इंस्पेक्टर रेहरा विनोद अग्निहोत्री, जो कि गरीब व् कम पैसे वाले व्यक्तियों अपनी वर्दी कि पहुंच दिखा कर बहुत प्रताड़ित भी करते हैं।और नही सुनते हैं उन लोगो कि बात जो रिश्वत देने के लिए तैयार नहीं होते हैं। बल्कि हमारे समाज में कहा गया है। कि पुलिस कर्मचारी देश कि सेवा के लिए अपनी जान का भी बलिदान कर देते है। पर बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील के पास थाने के पुलिस कर्मचारी कि रिश्वत खोरी कि हरकत सामने आई। थाने के पुलिस कर्मचारी दोनों पक्षों कि बात भी नहीं सुनते हैं। और चौकाने वाली बात तो यह है। कि दोनों ही पक्षों से रिश्वत भी ले लेते हैं।