हवा से भी फैल रहा कोरोना वायरस WHO ने भी माना

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

दिल्ली : हवा में घुल रहे कोरोना वायरस की इस खबर ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने भी इसे सच मना। और दुनिया में फैले वायरस ने बहुत से लोगो को मृत्यु के घाट उतार दिया है। सूत्रों की जानकारी से पता चला की यहाँ खबर हवाई प्रसार से मिले हैं। WHO ने COVID -19को लेकर ये भी कहा की वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा हैं। और भविष्य में मरने वालो की संख्या बढ़ रही हैं। WHO के सभी तकनीकी समिति सदस्यों ने भी कहा की सभी लोग एक साथ वैज्ञानिक जानकारी के दौरान प्रकाशित करने का काम कर हैं। और पूरी जानकारी ले रहे हैं कि कोरोना वायरस हवा में घुल कर कैसे फैल रहा हैं। WHO ने बताया की हम सभी कई हफ्तों से इस कोरोना महामारी पर काम कर रहे हैं। और ये भी पता लगा रहे हैं की किस प्रकार से ये वायरस फैल रहा हैं। और हम सभी ने वैज्ञानिको की एक बड़ी संख्या के साथ काम कर रहे हैं। 200से अधिक वैज्ञानिको की प्रकाशित एक रिपोर्ट से WHO को यहाँ मानने के लिए कहा की स्वीकार करे की हवा से भी फैल रहा हैं । कोरोना वायरस के लोग बहुत सी सावधानिया कर रहे हैं। फिर भी कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं। और फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं की लापरवाही करते ही जा रहा हैं। कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या में लोगो की ही लापरवाही बताई जा रही हैं। और कोरोना वायरस के मौजूदा बचाव में कुछ बदलाव भी किया जा सकता हैं। उस बदलाव से शयद कुछ रोक हो सकती हैं।