अंतर सिंह नेहरा ने संभाला जयपुर जिला कलेक्टर का पदभार

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

त्वरित, पारदर्शी तरीके से कार्य कर आमजन को राहत देने को बताया प्राथमिकता-नेहरा

जयपुर : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने सोमवार को जयपुर में जिला कलेक्टर का पदभार संभाल लिया है। नेहरा ने इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में आम नागरिको की समस्याओं के त्वरित समाधान एवम उनके कार्यों को पूरी पारदर्शिता से पूरा करना ही उनकी प्राथमिकता है।

कोरोना के संबंध में राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की पालना पर भी उनका जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविड विशेष जन जागरूकता अभियान एवम सभी के सामूहिक प्रयासों से आज इस महामारी को लेकर आम लोग भी पहले से अधिक जानकारी रखते हैं। अभियान के संदेश बहुत ही सरल एवम अत्यावश्यक हैं ।

उन्होंने कहा बूंदी में कोरोना नियंत्रण के अनुभव से भी जयपुर जिले में कार्य करने में सहायता मिलेगी हालांकि  जयपुर की स्थिती, क्षेत्रफल, विस्तार, जन घनत्व के कारण  यहां काम करने में अलग तरह की चुनोतियाँ हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर में विकास की गति को बनाए रखने में नगर निगम, जेडीए जैसे स्थापित निकायों, उनके स्वयं के पिछले 30 वर्ष के फील्ड अनुभव से भी उन्हें सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि राज्य सरकार की जनं कल्याकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से लक्षित वर्ग एवम व्यक्ति तक पहुंचे। नेहरा ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट कर्मचारी यूनियन की ओर से रखे गए उनके स्वागत कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों से को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए गए कार्यो में कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा है।

उन्होंने आने वाली चुनोतियों से मुकाबले के लिए भी इसी तरह कार्य करने का आह्वान किया। निवर्तमान जिला कलेक्टर जोगाराम ने भी सभी कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए जिले में कोरोना से बचाव एवम अन्य कार्यो की गति पूर्व की भांति बनाये रखने की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान, द्वितीय पुरूषोत्तम शर्मा, तृतीय राजेन्द्र कविया, चतुर्थ अशोक कुमार, ईस्ट राजीव पाण्डे, नॉर्थ बीरबल सिंह, जिला कलेक्ट्रेट कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अमित जैमन, महासचिव प्रदीप सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे।