कॉमनवेल्थ में भारत का जलवा , मोदी करेंगे लिमोजिन की सवारी

modi2-kJy--621x414@LiveMint
रीटा डेस्क :लंदन में होने वाले कॉमनवेल्थ समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे |कोम्मोंवेल्थ समिट में 52 देशो के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा ले रहे है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले ऐसे राष्ट्राध्यक्ष होंगे jo विशेष रूप से लिमोजिन की से सम्मलेन स्थल तक जायेंगे | अन्य देशो के राष्ट्राध्यक्ष सम्मलेन स्थल तक बस के द्वारा शिरकत करेंगे | प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय मुलाकात ब्रिटेन के पीएम टेरेसा से भी होगी | मोदी अकेले ऐसे राष्ट्राध्यक्ष होंगे जिनकी सम्मलेन से अलग द्विपक्षीय मुलाकात भी होगी |
pm-modi-and-queen_650x400_81447422037
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन तीन राष्ट्राध्यक्षो में से एक है जिनगी बकिंघम पैलेस से निमन्त्र मिला है |बकिंघम पालसे में महारानी एलिजाबेथ से भी प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात होनी है |
18 अप्रैल की रात्रि में ‘भारत की बात , सबके साथ ‘ नामक एक कायर्क्रम में भी शिरकत करेंगे | यह कार्यक्रम एक लाइव कार्यक्रम होगा | दुनियाभर के करीब 1500 NRI इसे ज्वाइन करेंगे | इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी से प्रश्न भी पूछे जा सकेंगे |