शाहाबाद बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर की लापरवाही से वृद्ध की मौत

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

बैंक के बाहर भीड़ में शोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ रही है धज्जियां

बैंक में आये दिन लाइन को लेकर होता है विवाद

शाहाबाद : बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर भारी भीड़ रोज देखने को मिलती है| इस बैंक का पूरा स्टाफ अपने मन माही तरीके से काम करता दिखाई देता है| लोग सुबह बिना खाना पीना किये बैंक के बाहर लाइन में खड़े दिखाई देते है |आज बैंक मैनेजर की लापरवाही से बैंक के बाहर लाइन में खड़े वृद्ध की मौत हो गई ये वृद्ध पास के गाँव मे ही रहता था| लगातार 5 दिन से इस ब्यक्ति को पैसा नही मिल पाने के कारण ये अपने दोनों बेटों को साथ गया था| भारी भीड़ में लाइन में लगे वृद्ध की तबियत खराब हो जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई बेटों का कहना है| मेरे पिता 5 दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे थे| मगर मैनेजर के साथ साथ उसका पूरा स्टाफ उस व्यक्ति को बैंक से बाहर निकाल देते थे| ये घोर लापरवाही से जनता में बहोत आक्रोश देखने को मिल रहा है |अगर यही बैंक के बाहर के हालात रहे वो दिन दूर नही जब आम जनमानस बैंक से अपनी दूरियां बनाने में मजबूर दिखाई देगा| अपना पैसा निकालने की जद्दोजहद का सामना आम जन मानस को मुश्किल में डाल रहा है| मगर बैंक के स्टाफ को न कुछ दिखाई पड़ रहा है| और न कुछ सुनाई