उत्तर प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था व सरकार के खोखले वादों पर सपा ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई : सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय कश्यप,सपा नेता मुकुल सिंह आशा, नि जिला अध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता की अगुवाई में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, गड्ढा मुक्त सड़के, रोजगार, नौकरी और किसानों के मुद्दों को लेकर महामहिम राज्यपाल जी को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी लोगों ने मांग की कि उत्तर प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। जिसका जीता जागता सबूत कानपुर में हुए हत्याकांड का है। आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे की सरकार मदद कर रही है जिसका जिंदा पकड़ा जाना सरकार की असलियत बतलाता है।

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है। उत्तर प्रदेश में लगातार हत्याएं हो रही हैं। सरकार द्वारा किए गए गड्ढा युक्त सड़क के वादे,स्वास्थ संबंधी वादे,रोजगार नौकरी को लेकर किए गए वादे, किसानों को हित के लिए किए गए वादे सभी खोखले साबित हुए हैं। सरकार उत्तर प्रदेश को 20 साल पीछे धकेलने का कार्य कर रही है। इन सभी मुद्दों को लेकर समाजवादी लोगों ने ज्ञापन सौंपा और राज्यपाल महोदय से मांग की कि उत्तर प्रदेश की सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।

इस मौके पर नि जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा चंद्रशेखर पाल,अजय पांडेय,मुकेश सिंह,सुधीर गुप्ता मिन्ना, प्रमोद कश्यप,अंकित सिंह, पंकज यादव,सोनू कश्यप, सोनू गुप्ता,गजेंद्र सिंह, अनिल कुमार,अनुराग वर्मा, सुधाकर सिंह,सनी कश्यप, अवनीश पांडेय सहित लोग मौजूद रहे।