बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था,स्वास्थ्य सेवाओं, गड्ढा मुक्त सड़कों, रोजगार व किसानों के मुद्दे पर पूर्णतया असफल-डॉ राजपाल कश्यप

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई :समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के एम एल सी डॉ राजपाल कश्यप व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, गड्ढा मुक्त सड़कों, रोजगार,नौकरी ,व किसानों के मुद्दे पर पूर्णतया असफल साबित हो चुकी है तथा बीजेपी की सरकार में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे का जिन्दा पकड़े जाना दर्शाता है कि सरकार विकास दुबे की मदद कर रही है। कश्यप ने कहा कि विकास दुबे को बचाने के लिये ही उसके गुर्गो का इनकाउंटर किया गया व उसका घर गिराया गया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने कहा कि यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है गरीबों की बिना इलाज के मौत हो रही है जिसका जीता जागता उदाहरण सवायजपुर के चतरखा की मुन्नी देवी की सरकारी अस्पताल के बाहर इलाज के अभाव में मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा कि सरकार प्रवासी मजदूरों को रोजगार नहीं दे पा रही है जिसकी वजह से मजदूर कोरोना महामारी की फिक्र किये बिना दूसरे प्रदेश में काम के लिए वापस जाने को मजबूर हैं।उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी हैं सरकार गन्ना किसानों का 20 हजार करोड़ रुपए का बकाया भुगतान अभी तक नहीं कर पाई है प्रेस कांफ्रेंस में जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह, डी डी वर्मा,नीरज अवस्थी , प्रशांत मिश्रा,सईद अहमद, हरिनाम यादव,अजय पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।