संवाददाता विष्णुदत्त शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
सिकराय : कोरोना महामारी से उत्पन्न संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी एडवायजरी का पालन नहीं करना बुधवार को राहगीरों एवं दुकानदारों को भारी पड़ गया। पुलिस ने चालान काटकर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। सिकराय चौकी प्रभारी जगपाल सिंह ने बताया कि सिकराय बाजार में मुंह पर मास्क नहीं लगाने वाले राहगीरों एवं दुकानदारों के चालान काटने की कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से नियमों को ताक पर रखकर घूमने वाले लोगों एवं सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया।