शिल्पा शेट्टी के नाम पर राजधानी में हुई करोड़ों की ठगी क्यों
Jul 10, 2020

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1- फ्रेंचाइजी के नाम पर करोड़ों का हुआ हेरफेर
2- हजरतगंज थाने में केस दर्ज
लखनऊ : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के नाम पर राजधानी लखनऊ में करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है | शिल्पा शेट्टी को ब्रांड एंबेसडर बताकर पीड़ित को फ्रेंचाइजी देकर एक स्पा कंपनी चलाने वाले संचालकों और उसके स्टाफ के लोगों पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है |राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है | पीड़ित रोहित वीर सिंह लखनऊ के रहने वाले हैं जिन्होंने इयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी के एमडी किरण बाबा और उनके स्टाफ के लोगों पर फ्रेंचाइजी के नाम पर लंबी रकम ऐंठने का आरोप लगाया है | पीड़ित के अनुसार फ्रेंचाइजी देते समय इयोसिस कंपनी ने शिल्पा शेट्टी को अपना ब्रांड एंबेसडर बताया और उन्हीं से उद्घाटन कराने की बात कही थी और समय-समय पर अभिनेत्री की गाइडलाइन देने और फ्रेंचाइजी शोरूम पर आने की बात भी कही गई थी |
लेकिन समय बीतने के साथ फ्रेंचाइजी कंपनी के सभी दावे खोखले साबित हुए और पीड़ित को हर महीने घाटे पर घाटा ही झेलना पड़ता रहा | आरोप है कि किरण बाबा ने एक्ट्रेस की कई तस्वीरों और बैनर्स का प्रचार करते हुए भी दिखाया था इसी बहकावे में आकर पीड़ित ने पार्टनरशिप का काम शुरू किया लेकिन उन्हें यह सौदा घाटे का ही पड़ा | पीड़ित द्वारा मामले की खोजबीन करने पर कंपनी की धोखाधड़ी उजागर हुई है | जिस पर कार्रवाई करते हुए पीड़ित ने हजरतगंज थाने में आईपीसी की धारा 408, 420 व 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करा उचित कार्यवाही करने की मांग की है |