Home  dausa  प्रजापति समाज के लिए आत्मनिर्भर सिद्ध होगा यह प्रशिक्षण 
                               प्रजापति समाज के लिए आत्मनिर्भर सिद्ध होगा यह प्रशिक्षण
                                Jul 10, 2020
                                                                
                               
                               
                                
संवाददाता अवधेश अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
महवा : प्रजापति युवा शक्ति संस्थान के तत्वाधान में भारत सरकार के खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा महवा उपखण्ड के ग्राम पंचायत बालाहेडी के आदर्श विद्या मंदिर में प्रजापति समाज के उत्थान के लिए लगभग 100 विद्युत चलित चौक का प्रशिक्षण दिनांक 6 जुलाई से 15 जुलाई तक दिया जाएगा जिसमें प्रशिक्षण देने वाले गुलशन प्रजापत दीपक प्रजापत के द्वारा दिया जा रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हमारा देश आत्मनिर्भर हो जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छा रोजगार मिल सके ।इस दौरान उपस्थित भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष अमर सिंह खींची, प्रजापति युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता और हरभजन बालाहेडी, रामकिशोर गहनोली , हुकुमचंद बांदीकुई किशन लाल संपत टूडियाना रामजीलाल हरदयाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।