कोरोना मरीजों ने डांस कर मचाया धमाल

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

1- डांस करते कोरोना मरीजों में दिखी पॉजिटिविटी
2- एरा मेडिकल कॉलेज में 267कोरोना मरीज है भर्ती

लखनऊ : राजधानी के एक कोविड हॉस्पिटल से कोरोना मरीजों का डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है | जिसमें पुरुष  वह महिलाएं  अपने-अपने वार्डों में जमकर थिरकते हुए दिख रहे हैं |

राजधानी के  एरा मेडिकल कॉलेज एंड इंस्टीट्यूट में  इस समय 267 कोरोना मरीज भर्ती हैं जिसमें 151 पुरुष  99 महिलाएं  व 17 बच्चे शामिल है | एरा हॉस्पिटल के कोरोनावायरस ए वीडियो सामने आया है  जिसमें पुरुष व महिलाएं अपने अपने वार्ड में जमकर डांस करते दिख रहे हैं जहां  कोरोना संक्रमण के होने की सूचना मिलते ही  लोगों की हालत बिगड़ जाती है और  कोरोनाकी दहशत से ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं वहां कोरोना संक्रमित मरीजों का वीडियो किसी प्रेरणा से कम नहीं है |फुल ऑफ लाइफ वीडियो में दिखने  वाले यह युवा  कोरोनावायरस के प्रेशर को भूल अपनी ही मस्ती में मस्त नजर आ रहे हैं | महिला वार्ड में भर्ती लड़कियां भी टीवी पर चल रहे गानों पर जमकर ठुमके लगाती दिख रही है ऐसा लगता है कि मानो जैसे कुछ हुआ ही ना हो | इसमें कोई दो राय नहीं है कि जिंदगी की मुश्किल वक्त में जिनको मुस्कुराना आता है बड़ी से बड़ी मुश्किल इनकी उनका कुछ बिगाड़ नहीं पाती | क्योंकि हंसना ही जिंदगी है खुश रहना ही जिंदगी का लक्ष्य |मुसीबतें कितनी भी बड़ी क्यों ना हो एक बार सदा याद रखनी चाहिए कि,

“गुजर जाएगा गुजर जाएगा
मुश्किल बहुत है मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा |”